युवक की ट्रेन से कटने से मौत, दो घंटे तक ट्रेन बाधित
थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर विक्षिप्त युवक ने बुधवार को अहले सुबह ट्रेन में कट कर अपनी जान दे दी.
पड़वा. थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर विक्षिप्त युवक ने बुधवार को अहले सुबह ट्रेन में कट कर अपनी जान दे दी. युवक नागेंद्र कुमार सिंह नावा बाजार थाना क्षेत्र के करचा के रहनेवाला है. सिर से धड़ अलग हो गया था. मृतक के भाई हरेंद्र सिंह ने बताया कि नागेंद्र की विगत कई महीनों से मानसिक संतुलन खराब था. गत-रात्रि खाना खाकर सो गया था. उसके बाद वह घर से कब बाहर निकला, किसी को पता नहीं चला. सुबह में जानकारी मिली कि उसका भाई ट्रेन से कट गया है. बताया कि वह मेदिनीनगर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था. उसकी शादी नहीं हुई थी. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि गाड़ीखास में ट्रेन से युवक के कटने की जानकारी पर थाना की पुलिस ने रेलवे पुलिस को दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. रेलवे विभाग के ट्रैकमैन अनिल कुमार ने बताया कि डाउन पलामू एक्सप्रेस जो पटना से बरकाखाना की ओर जा रही थी, उसके चालक ने एक युवक को अचानक ट्रेन में घुस जाने की जानकारी दी. जिसके बाद स्थल पर पहुंचा तो पाया कि युवक ट्रैक पर मृत पड़ा है. जिसके कारण रेलवे का आवागमन करीबन दो घंटा बाधित रहा. मृत युवक के शव को हटा कर रेलवे का आवागमन शुरू करा दिया गया. मौके पर थाना के एसआइ जितेंद्र कुमार, सअनि प्रद्युम्न पासवान, अनुज कुमार तिवारी, आरपीएफ के देवकुमार पांडेय सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है