अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा पंचायत के ओकराहा के रहने वाले रवींद्र सिंह 30 वर्ष की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी.
मेदिनीनगर. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा पंचायत के ओकराहा के रहने वाले रवींद्र सिंह 30 वर्ष की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. घटना बुधवार की सुबह में हुई. जानकारी के अनुसार रवींद्र अपने बहन के यहां रजडीरिया गया था. अहले सुबह इटको विश्रामपुर सड़क पर टहल रहा थे, तभी वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. वाहन की चपेट में आने से स्वास्थ्य सहिया की मौत सतबरवा. थाना क्षेत्र के लहलहे गांव के स्वास्थ्य सहिया मानती कुंवर की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी. मानती कुंवर गांव के ही एक प्रसव पीड़ा पीड़ित महिला को वाहन से मेदिनीनगर भेजने के बाद में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर पीछे जा रही थी. इसी क्रम में दुबियाखांड व सरजा गांव के बीच में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी .आनन-फानन में इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच मेदिनीनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को लहलहे गांव स्थित मलय नदी के तट अंतिम संस्कार कर दिया गया. आकस्मिक निधन के बाद स्वास्थ्य कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है. प्रेम प्रसंग में महिला की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार मेदिनीनगर. नावाबाजार थाना क्षेत्र की अजनिया अहरा स्थित नवनिर्मित डोभा में 22 मार्च को मृत पायी गयी महिला के मामले में पुलिस ने इबरार शाह को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि इबरार शाह व महिला के पति दोनों ओड़िशा में एक साथ काम करते थे. कभी-कभी महिला का पति या फिर महिला अपने पति से बात करने के लिए इबरार के नंबर पर फोन करते थे. इसके बाद 6-7 महीने पूर्व दोनों में प्यार हो गया. महिला इबरार को शादी के लिए दवाब बना रही थी. इबरार बदनामी के डर से महिला से दूर रहना चाहता था. वह शादी भी नहीं करना चाहता था. 22 मार्च को दोनों एक सुनसान जगह पर मिलने के लिए पहुंचे थे. जहां दोनों में किसी बात को लेकर तकरार बढ़ गयी. इबरार ने बाल पकड़कर महिला को जमीन पर पटक दिया. जिससे महिला के सर में काफी चोट लगी. उसके बाद इबरार ने जख्मी अवस्था में नवनिर्मित डोमा में धकेल दिया. जिससे महिला की मौत हो गयी. महिला की भी दो बच्ची है. इबरार भी तीन बच्चे का पिता है. इबरार ने पुलिस को बताया कि महिला शादी करने व भगाने का हमेशा दवाब बना रही थी. कहती थी कि ऐसा यदि नहीं करोगे तो तुम्हें केस में फंसा देंगे. इसके बाद इबरार ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मृतिका का मोबाइल एवं सिम भी बरामद कर लिया है. लटपौरी का मेडिकल के छात्र की लखनऊ में सड़क दुर्घटना में मौत मोहम्मदगंज . मेडिकल क्षेत्र में डी फार्मा की पढ़ाई पूरी कर चुके 24 वर्षीय अंकित शर्मा की मौत लखनऊ में सड़क दुर्घटना के दौरान हो गयी. उसके शव को मंगलवार को लटपौरी गांव लाया गया. अंकित शर्मा मनोज शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा का पुत्र था .मां ममता देवी लटपौरी पंचायत की पूर्व उप मुखिया रह चुकी हैं . घटना के बाद लखनऊ पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया था. परिजनों ने बताया कि अंकित शर्मा अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था लटपौरी से कुछ दिन पहले कॉलेज से अपना सर्टिफिकेट लेने गया था .घटना के दिन शाम को लखनऊ में नेशनल हाइवे रोड पार कर खाना खाने जा रहा था . सड़क पार करते समय एक कार की चपेट में आ गया. दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अंकित को गम्भीर स्थिति में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया. गांव का होनहार अंकित की मौत पर मुखिया उमेश राम, बुचुन शर्मा, वकील शर्मा समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है .घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल .अंकित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था . लटपौरी का मेडिकल के छात्र की लखनऊ में सड़क दुर्घटना में मौत प्रतिनिधि मोहम्मदगंज . मेडिकल क्षेत्र में डी फार्मा की पढ़ाई पूरी कर चुके 24 वर्षीय अंकित शर्मा की मौत लखनऊ में सड़क दुर्घटना के दौरान हो गयी. उसके शव को मंगलवार को लटपौरी गांव लाया गया. अंकित शर्मा मनोज शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा का पुत्र था .मां ममता देवी लटपौरी पंचायत की पूर्व उप मुखिया रह चुकी हैं . घटना के बाद लखनऊ पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया था. परिजनों ने बताया कि अंकित शर्मा अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था लटपौरी से कुछ दिन पहले कॉलेज से अपना सर्टिफिकेट लेने गया था .घटना के दिन शाम को लखनऊ में नेशनल हाइवे रोड पार कर खाना खाने जा रहा था . सड़क पार करते समय एक कार की चपेट में आ गया. दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अंकित को गम्भीर स्थिति में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया. गांव का होनहार अंकित की मौत पर मुखिया उमेश राम, बुचुन शर्मा, वकील शर्मा समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है .घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल .अंकित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है