नौडीहा बाजार. थाना क्षेत्र के बटाने डैम में डूबने से 18 वर्षीय युवक राजू रंजन की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक लक्ष्मीपुर पंचायत के नावाडीह के प्रमोद भुइयां का पुत्र था. वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार को बटाने डैम घूमने गया था. सेल्फी लेने के दौरान डैम में गिर गया. उसके दोस्तों ने अपने स्तर से उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन राजू रंजन डैम में डूब गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि राजू रंजन डैम के पुल के किनारे खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. पैर फिसलने के कारण डैम में गिर गया. गांव के जुटे और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया. गांव के गोताखोरों ने दो घंटे तक कड़ी मेहनत कर उसके शव को डैम से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने इस घटना के सूचना नौडीहा बाजार के सीओ व थाना प्रभारी को दी. दोनों पदाधिकारी बटाने डैम पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. सीओ रामनारायण खलखो ने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के मुताबिक लाभ देने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने शव को कब्जे में लिया. बताया जाता है कि वह युवक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था. उसकी शादी तय हो गयी थी. बुधवार को वरेक्षा हुई थी. इस घटना से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है