23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से युवक की मौत, दो घायल

कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव की घटना

कुड़ू. थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव में सोमवार शाम लगभग छह बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये हैं. कुड़ू सीएचसी मे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. बताया जाता है कि जोंजरो गांव निवासी मुस्तफा अंसारी अपनी पत्नी गुलशन खातून तथा बेटा समीउल्लाह अंसारी के साथ जोंजरो के कुसुम चंवरा में धान रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज कड़क के साथ वज्रपात की घटना खेत में होने से तीनों इसकी चपेट में आ गये. वज्रपात के झटके से तीनों खेत में गिर पड़े. बगल के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद समीउल्लाह अंसारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बुरी तरीके से झुलसे गुलशन खातून तथा मुस्तफा अंसारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

करंट लगने से अधेड़ की मौत :

कोलसिमरी पंचायत के सुकुरहुटू गांव में सोमवार दोपहर मवेशी के झाड़ी में फंसा होने के बाद निकालने खेत पर पहुंचे अधेड़ की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि सुकुरहुटू गांव निवासी बढ़न साहू ने अपने मवेशियों को खेत में चरने के लिए लगाता था. मवेशी एक झाड़ी में फंसा गया उसे छुड़ाने के लिए अधेड़ मौके पर पहुंचे. इसी बीच जमीन के नीचे गिरे विद्युत तार में पैर फंस गया तथा मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी. मामले की जानकारी तब हुई जब मवेशी जोर – जोर से चिल्लाने लगे. परिजन मौके पर पहुंचे तथा अधेड़ को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बंद मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें