सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

एनएच पर अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:40 PM

नावा बाजार. औरंगाबाद-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच 98) में लोहवा पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट से आने से बाइक सवार इटको गांव निवासी विकास कुमार रजक (21 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका चचेरा भाई बीरबल रजक (18 वर्ष) घायल हो गया. घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की है. घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने घायल युवक को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया. वहीं मृतक विकास कुमार रजक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों भाई नावा बाजार हाट बाजार से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच लोहवा पुल के पास तीखे मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये.

बाइक की भिड़ंत में दो घायल : पाटन.

थाना क्षेत्र के नावाजयपुर मुख्य मार्ग पर पंचकेड़िया के पास बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये. इनमें 30 वर्षीय विपुल कुमार व नावाजयपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव के 32 वर्षीय राजेंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद विपुल को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है. जबकि राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि विपुल कुमार पाटन में कबाड़ की खरीद-बिक्री करता है. वह वहां किराये के मकान में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version