पलामू में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सड़क जाम
पाटन के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पचकेड़िया गांव के सुनसान जगह पर 40 वर्षीय सुदू साव का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमएमसीएच भेज दिया.
पाटन. पाटन के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पचकेड़िया गांव के सुनसान जगह पर 40 वर्षीय सुदू साव का शव बरामद किया गया़ पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद जब शव को परिजनों को सौंपा गया तब परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ पाटन-पद्मा मुख्य पथ को पचकेड़िया के पास जाम कर दिया.
इस दौरान मृतक की पत्नी संगीता देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही बिरन मांझी, संतोष कुमार, मुनारिक मांझी, विजय मांझी व उदित मांझी ने उसके पति की हत्या की है. उसने पुलिस को बताया कि घटना के एक दिन पहले लावारिस हालत में खस्सी मिलने पर उसके पति ने उसे बोरादह में एक व्यक्ति के पास बिक्री कर दिया था. बाद में आरोपियों ने उसे घर से बुलाया और खस्सी वापस करने का दबाव बनाने लगे.
बाद में उसके पति आरोपियों को उस व्यक्ति के पास ले गये जिसके पास उसने खस्सी की बिक्री की थी और उसे वापस करा दिया. संगीता देवी ने कहा कि उसे आशंका है कि इसी सिलसिले में उसके पति की हत्या कर दी गयी है. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. पुलिस निरीक्षक बिशुनदेव पासवान, नवाजयपुर थाना प्रभारी राजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उपस्थित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जायेगी. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता तब तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के मामले का खुलासा होता है तो निश्चित रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे सजा दी जायेगी. फिलहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसे स्पष्ट नहीं कहा जा सकता.