भीम बराज में युवक डूबा, शव की तलाश
युवक सोनू तिवारी बिहार के टंडवा, नवीनगर का रहने वाला था, नहाने के लिए बराज में घुसा था
मोहम्मदगंज. भीम बराज में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया. घटना शनिवार दिन के करीब 11 बजे की बतायी जाती है. शाम तक उसका शव नहीं मिल पाया था. भजनिया गांव के मछुआरा नाव व जाल के सहारे शव की तलाश में जुटे थे. भीम बराज में डूबा युवक सोनू तिवारी (25 वर्ष) बिहार के टंडवा, नवीनगर का रहने वाला है. बताया जाता है कि सोनू नहाने के लिए बराज में गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया अौर डूब गया. परिजन अजय तिवारी ने बताया कि सोनू बराज में नहाने के लिए जिद करने लगा. नहाने के क्रम में ही वह डूब गया. उस समय सत्येंद्र तिवारी व नीरज कुमार तिवारी मौजूद थे. घटना के बाद सत्येंद्र व नीरज चले गये. चार लोग मोपेड से बराज पहुंचे थे. अजय तिवारी ने बताया कि सोनू को कांडी में रिश्तेदार के घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होना था. उसके परिजन गांव में फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करते हैं. घटना की सूचना पर मोहम्मदगंज पुलिस भी पहुंची. शव की खोजबीन में स्थानीय मछुआरों को सहयोग किया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मोहम्मदगंज सीओ रणवीर कुमार भी भीम बराज पहुंचे. डूबे युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया. आश्रित को सरकार से मिलने वाला मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. ट्रेन से गिरने से किशोर की मौत : विश्रामपुर. लालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप गरीब रथ एक्सप्रेस से गिरकर एक किशोर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार लालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप गरीब रथ डाउन एक्सप्रेस से एक 15 वर्षीय बालक गिर पड़ा. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शव पोल संख्या 308/24 के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा था. सूचना मिलने पर राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार को शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के पास से कोई भी आइडी प्रूफ नहीं मिला है. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है. रेल पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है