14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल युवक की मौत, आरोपी घर बंद कर हुए फरार

नगर निगम क्षेत्र के कुम्हार टोली में गुरुवार की रात आपसी रंजिश में हुई थी मारपीट

मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के कुम्हार टोली में गुरुवार की रात आपसी रंजिश में हुई मारपीट में घायल विकास भुइयां (28 वर्ष) की लातेहार सदर अस्पताल में मौत हो गयी. उसे घायलावस्था में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स ले जाने के दौरान स्थिति बिगड़ने के बाद उसे लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर लातेहार पुलिस ने मृतक के भाई भोला भुइयां के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. परिजनों ने शनिवार की दोपहर विकास भुइयां का दाह संस्कार कर दिया. सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी लातेहार में दर्ज करायी गयी है. यदि लातेहार पुलिस पलामू पुलिस को यह केस सौंपती है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

चाकू व तलवार से किया था हमला :

जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व विकास भुइयां व आरोपी बिहारी भुइयां के बीच बकरी को लेकर विवाद हुआ था. बाद में दोनों में समझौता हो गया था. मृतक के पिता भरदुल भुइयां व मारपीट के आरोपी बिहारी भुइयां ममेरे-फुफेरे भाई हैं. मारपीट की घटना के बाद आरोपी बिहारी भुइयां, उसकी पत्नी आशा देवी, पुत्र मनीष भुइयां व अनिल भुइया उर्फ बौना भुइयां अपनी सभी 10 बकरी को लेकर घर में ताला लगाकर फरार हैं. मृतक के भाई भोला भुइयां के अनुसार गुरुवार की रात बिहारी भुइयां अपने बेटे के साथ चापाकल पर पानी भरने आया था. चापाकल के पास ही विकास भुइयां भी बैठा हुआ था. इसी दौरान बिहारी भुइयां गाली-गलौज करने लगा. जब विकास ने गाली देने का कारण पूछा, तो बिहारी भुइयां व उसका बेटा विकास से उलझ गये. दोनों शराब के नशे में थे. विवाद बढ़ने पर बिहारी भुइयां व उसके बेटे ने घर से चाकू व तलवार लाकर विकास पर हमला कर दिया. भोला भुइयां के अनुसार भाई को बचाने में उसे भी चोट लगी है. पूरी घटना पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें