Jharkhand Crime News: पलामू में जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, फिल्मी अंदाज में दिया घटना को अंजाम

Jharkhand Crime News : पलामू के मेदिनीनगर थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.

By Kunal Kishore | December 11, 2024 1:53 PM

Jharkhand Crime News : पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर के कसाई मोहल्ला में बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान सद्दाम कुरैशी के रूप में हुई है.

गोली जमीन विवाद को लेकर मारी गई

जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे दो बदमाश अपाचे बाइक पर आए और 28 वर्षीय सद्दाम कुरैशी को गोली मार दी. गोलीबारी की घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है. दरअसल, पहाड़ी मोहल्ला में सदर सलीम ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ था. उस जमीन को सद्दाम कुरैशी खरीदना चाहता था. कुछ दिन पहले सद्दाम कुरैशी को भी धमकी दी गई थी.

जिस वक्त लगी गोली बच्ची को खेला रहा था सद्दाम

घटना के बारे में उनके परिजनों ने बताया कि सद्दाम कुरैशी सुबह अपनी बेटी को घर के बाहर खेला रहा था उसी समय दो अपराधी काले अपाचे बाइक में पहुंचे और गोली चला दी. जिसमें वह घायल हो गए. गोली उनके बाएं कंधे में लगी.

घटना के बाद घायल युवक का कराया गया भर्ती

सद्दाम को गोली लगने के बाद सद्दाम को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है और उसके कंधे से गोली निकाल दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

क्या कहा पुलिस ने ?

इस मामले में बोलते हुए सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि बुधवार को सुबह सद्दाम कुरेशी पर गोली चलाने की घटना हुई है. इस मामले में दो अपराधियों की पहचान कर ली गई है. दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 % आरक्षण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का बड़ा ऐलान

Next Article

Exit mobile version