मानव सेवा और जन कल्याण कार्य में भागीदारी निभायें युवा : शिल्पी
रविवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च परिसर के पेरिस हॉल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ.
मेदिनीनगर. रविवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित रोमन कैथोलिक चर्च परिसर के पेरिस हॉल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के कृषि,पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और विशिष्ट अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे. डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्कारेनहास ने पवित्र मिस्सा अनुष्ठान किया. मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार मानव जाति आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है. मनुष्य को अपनी आध्यात्मिक शक्ति से परिपूर्ण होकर जीवन व्यतीत करना चाहिए.जो व्यक्ति दूसरों की सेवा, सहयोग, कल्याण, शांति और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होता है, उसी का जीवन सार्थक है. उन्होंने कहा कि प्रभु ख्रीस्त ने यह सिद्ध कर दिया है कि मानव जीवन कितना सुंदर है और यही सुंदरता हर व्यक्ति अपने जन्म में ईश्वर के द्वारा प्राप्त करता है. उन्होंने युवाओं को समाज के कमजोर, असहाय लोगों की सेवा करने और प्रेम भाईचारा का वातावरण तैयार करने की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत बतायी. विशिष्ट अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मसीही विश्वासियों के सेवा कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मसीही समाज गरीब असहाय और कमजोर लोगों की सेवा सहयोग में सक्रिय रहता है. इस समाज के लोग सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर जरूरतमंदों की सेवा करते हैं. क्रिसमस त्योहार के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. सभी मसीही आपस में मिलजुल कर भाईचारा और शांति के साथ रहें. बिशप स्वामी ने युवाओं को आशीष दिया और अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु मसीह करना स्वर्ग छोड़ कर पृथ्वी पर आये थे. उन्होंने मानव के कल्याण के लिए अपार कष्ट झेले. उन्होंने युवाओं को याद दिलाया कि यीशु हमारे बीच और हमारे दिलों में पैदा हुए हैं. मौके पर डालटनगंज धर्मप्रांत के 23 पेरिसों से आये 600 से अधिक युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर फादर सुमन मिंज, फादर यशवीर मिंज सीएमएफ, वीजी फादर संजय गिद्ध सहित अन्य पुरोहितों के अलावा विभिन्न धर्म समाज की 15 बहनों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है