19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली एनसीआर के सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर का YouTube चैनल हैक करने वाला पलामू का साइबर अपराधी गिरफ्तार

YouTube Hacker Arrest|साइबर क्राइम के लिए यूं तो पूरी दुनिया में झारखंड का जामताड़ा बदनाम है. अब पलामू में भी साइबर क्राइम फलने-फूलने लगा है.

YouTube Hacker Arrest|पलामू, सैकत चटर्जी : साइबर क्राइम के लिए यूं तो पूरी दुनिया में झारखंड का जामताड़ा बदनाम है, लेकिन अब इस अपराध को अंजाम देने वाले प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पाए जाने लगे हैं. यहां तक कि पलामू में भी साइबर क्राइम फलने-फूलने लगा है. बुधवार (6 फरवरी 2024) को पलामू के एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया, तो सब चौंक गए.

YouTube चैनल हैक करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

इस साइबर अपराधी को दिल्ली एनसीआर के कुछ सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर का यूट्यूब चैनल हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली और नोएडा के यूट्यूब एन्फ्लूएंसर्स की शिकायत पर झारखंड पुलिस ने प्रतिबिंब ऐप के जरिए आरोपी कुंदन तिवारी को गिरफ्तार किया है. कुंदन तिवारी पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना इलाके का रहने वाला है

कुंदन तिवारी पर क्या है आरोप

गिरफ्तार आरोपी कुंदन तिवारी पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई यूट्यूब चैनल को हैक करने का आरोप है. जिन यूट्यूब चैनल्स को हैक किया गया, उनके एन्फ्लूएंसर्स हर महीने चैनल से लाखों रुपये कमाते थे. आरोपी भी यूट्यूब चैनल चलाता है. उसके चैनल के करीब 2.5 लाख सब्सक्राइबर हैं.

Also Read : सावधान : झारखंड के साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब ऐसे फंसा रहे हैं लोगों को अपने जाल में

इस तरह कुंदन ने लोगों को फंसाया

दरअसल, आरोपी कुंदन तिवारी अपने चैनल के जरिए दूसरे लोगों के यूट्यूब चैनल को ठीक करने का वादा करता था. प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखथा था, जिसकी वजह से लोग उसके झांसे में आ जाते थे. वह लोगों को लालच देता था कि अगर वह उसके (कुंदन के) जरिए काम करेगा, तो बहुत कम समय में यूट्यूब से मोटी कमाई होने लगेगी. इस तरह वह सामने वाले के यूट्यूब का आईडी-पासवर्ड ले लेता था. बाद में वह चैनल को हैक कर लेता था.

मोबाइल के साथ अन्य सामान जब्त

कुंदन तिवारी की गिरफ्तारी के बाद पलामू साइबर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कुंदन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने उसका मोबाइल और अन्य तकनीकी सामान जब्त कर लिया है. आरोपी ने शुरू में कई लोगों की समस्या का समाधान किया, लेकिन बाद में उसने मदद मांगने वालों के अकाउंट हैक करने शुरू कर दिए.

Also Read : झारखंड के साइबर अपराधी आतंकियों को भेज रहे पैसे, निवेश का झांसा देकर ऐसे फंसा रहे हैं लोगों को जाल में

अधिक कमाई का लालच देकर लोगों को फंसाया

कुंदन ने कई ऐसे यूट्यूब चैनल को हैक किया, जिनके एन्फ्लूएंसर्स पहले से ही प्रति माह डेढ़ से 2 लाख रुपये कमाते थे. बाद में कुंदन के जरिए और अधिक कमाने का लालच उनको ले डूबा. साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि आरोपी कुंदन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें