परमिशन कैंसल, उमंग सिंघार दिल्ली लौटे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी उमंग सिंघार का जिलों का दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी उमंग सिंघार का जिलों का दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा. उनके झारखंड आने का परमिशन कैंसिल होने की वजह से वे गिरिडीह से वापस रांची लौट आये और देर शाम दिल्ली चले गये. वे गिरिडीह से धनबाद और बेरमो जाने वाले थे. इस दौरान श्री सिंघार गिरिडीह में प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सह जिला इंटक के नेता स्व नरेंद्र सिन्हा के परिवार से मिलने गये थे.
उनके बाद वे धनबाद जानेवाले थे. धनबाद में संताल परगना के जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह से मिलनेवाले थे. बिजेंद्र सिंह की पत्नी का हाल ही में निधन हुआ है. इसके बाद उन्हें हाल ही में निधन हुए बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह के परिवार से मिलने जाना था. परंतु गिरिडीह दौरे के बाद उनका धनबाद और बेरमो जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस मामले में प्रवक्ता आलोक दूबे ने बताया कि परमिशन कैंसिल होने के कारण उनका जिला स्तरीय दौरा रद्द करना पड़ा. श्री सिंघार ने रांची आने से पहले ऑनलाइन परमिशन भी लिया था. तभी वे रांची पहुंचे थे.
सरकार व संगठन के कार्यों का लिया जायजा
उमंग सिंघार ने गुरुवार को कांग्रेस विधायकों को व मंत्रियों से बात कर सरकार व संगठन के कार्यों का जायजा लिया. श्री सिंघार ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बात कर सरकार के कामकाज का जायजा लिया. मंत्रियों ने इन्हें सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया. विधायक दीपिका पांडेय व ममता देवी ने इनसे मुलाकात कर अपनी बात रखी.
सरकार के इशारे पर काम कर रहा प्रशासन : भाजपा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सांसद समीर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन कठपुतली बना हुआ है़ प्रशासन का दोहरा चरित्र सामने आया है़ एक तरफ बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश को एयरपोर्ट पर ही 14 दिन के होम कोरेन्टीन का मुहर लगा दिया जाता है़ दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी उमंग सिंगार दिल्ली से आकर रांची में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ने आदेश निकालकर बाहर से लौटने वालों को 14 दिन के होम कोरेंटिन का स्पष्ट निर्देश दिया है़ लेकिन जिला प्रशासन इसकी धज्जियां उड़ा रहा है़
posted by : sameer oraon