17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol Diesel Price: घर बैठे कैसे पता करें, आपके शहर में क्या है पेट्रोल का रेट

Petrol Diesel Price: इंडियन ऑयल के मोबाइल ऐप और एसएमएस के माध्यम से अब आप घर बैठे अपने शहर या नजदीकी पेट्रोल पंप के डीजल और पेट्रोल का दाम आसानी से जान सकते हैं.

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल हमारे दैनिक जीवन की आज सबसे बड़ी जरूत है. जिनती आवश्यकता हमें पानी की होती है. लगभग, उतनी ही आवश्यकता आज हमें पेट्रोल और डीजल की भी है. समय-समय पर इनके दाम ऊपर-नीचे भी होते रहते हैं. एक रात पहले अगर हमने ₹ 95 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल भरवाया, तो कभी-कभी अगले ही दिन इनके दाम कुछ और देखने को मिलते हैं.

पेट्रोल से समझौता क्यों?

इसका पता हमें पोट्रोल पंप पर जाकर लगता है. ऐसे में कई बार हमारा बजट भी गड़बड़ा जाता है. हालांकि, हम कम पेट्रोल लेकर काम चला लेते हैं, लेकिन गाड़ी में पेट्रोल कम न डलवाना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि हम उतने पैसे जरूर लेकर निकलें, जितने का हमें पेट्रोल डलवाना है. आखिर हम गाड़ी में पेट्रोल डलवाने से समझौता क्यों करें? इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने का तरीका बताएंगे.

ऐप और एसएमएस के माध्यम से जान सकते हैं दाम

घर बैठे पेट्रोल और डीजल का दाम आप INDIANOIL ONE के मोबाइल ऐप या फिर 9224992249 पर एसएमएस करके जान सकते है.

मोबाइल में डाउलोड करें ये ऐप

ऐप के माध्यम से पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में आपको INDIANOIL ONE ऐप डाउलोड करना होगा. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल से रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के बाद आपके सामने आपको लोकेट अस (Locate Us) का विकल्प दिखाई देगा. यहां से आप अपने शहर अथवा अपने नजदीकी पेट्रोल पंप का पता कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर और ई-मेल से करें रजिस्ट्रेशन

Img 20240709 172227
Petrol diesel price: घर बैठे कैसे पता करें, आपके शहर में क्या है पेट्रोल का रेट 4

अब लोकेट – अस (Locate Us) पर करें क्लिक

Img 20240709 172213
Petrol diesel price: घर बैठे कैसे पता करें, आपके शहर में क्या है पेट्रोल का रेट 5

यहां से देखें अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट

Img 20240709 172148
Petrol diesel price: घर बैठे कैसे पता करें, आपके शहर में क्या है पेट्रोल का रेट 6

एसएसएस के माध्यम से ऐसे जानें दाम

एसएमएस के माध्यम से दाम जानने के लिए आपको SMS ‘RSP <space> Dealer Code of Petrol Pump’ to 92249 92249 पर भेजना होगा. आप अपने शहर का आरएसपी अर्थात ‘रिटेल सेलिंग प्राइस कोड’ https://www.iocl.com/petrol-diesel-price की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम?

रांची में पेट्रोल और डीजल का दाम जानने के लिए आपको रांची के RSP कोड 166751 के साथ दिए गए नंबर पर एसएमएस करना होगा. ‘RSP 166751’ to 92249 92249. और फिर आप पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं.

Also read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में फिर आया उबाल, जयपुर से पटना तक जानें क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

देश के प्रमुख शहर और उनका आरएसपी कोड

  • नई दिल्ली ‘आरएसपी’ 102072
  • मुंबई ‘आरएसपी’ 108412
  • नोएडा ‘आरएसपी’ 155444
  • रांची ‘आरएसपी’ 166751
  • भोपाल ‘आरएसपी’ 169398
  • लखनऊ ‘आरएसपी’ 155054
  • पटना ‘आरएसपी’ 166873
  • भुबनेश्वर ‘आरएसपी’ 124305
  • बैंगलोर ‘आरएसपी’ 118219
  • जयपुर ‘आरएसपी’ 123143
  • जम्मू ‘आरएसपी’ 108726
  • हैदराबाद ‘आरएसपी’ 134483
  • देहरादून ‘आरएसपी’ 161143
  • कोलकाता ‘आरएसपी’ 119941
  • चेन्नई ‘आरएसपी’ 133593

Also Read: Petrol Rate in India : पेट्रोल, डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ‘छोड़ो’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें