Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल हमारे दैनिक जीवन की आज सबसे बड़ी जरूत है. जिनती आवश्यकता हमें पानी की होती है. लगभग, उतनी ही आवश्यकता आज हमें पेट्रोल और डीजल की भी है. समय-समय पर इनके दाम ऊपर-नीचे भी होते रहते हैं. एक रात पहले अगर हमने ₹ 95 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल भरवाया, तो कभी-कभी अगले ही दिन इनके दाम कुछ और देखने को मिलते हैं.
पेट्रोल से समझौता क्यों?
इसका पता हमें पोट्रोल पंप पर जाकर लगता है. ऐसे में कई बार हमारा बजट भी गड़बड़ा जाता है. हालांकि, हम कम पेट्रोल लेकर काम चला लेते हैं, लेकिन गाड़ी में पेट्रोल कम न डलवाना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि हम उतने पैसे जरूर लेकर निकलें, जितने का हमें पेट्रोल डलवाना है. आखिर हम गाड़ी में पेट्रोल डलवाने से समझौता क्यों करें? इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने का तरीका बताएंगे.
ऐप और एसएमएस के माध्यम से जान सकते हैं दाम
घर बैठे पेट्रोल और डीजल का दाम आप INDIANOIL ONE के मोबाइल ऐप या फिर 9224992249 पर एसएमएस करके जान सकते है.
मोबाइल में डाउलोड करें ये ऐप
ऐप के माध्यम से पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में आपको INDIANOIL ONE ऐप डाउलोड करना होगा. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल से रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के बाद आपके सामने आपको लोकेट अस (Locate Us) का विकल्प दिखाई देगा. यहां से आप अपने शहर अथवा अपने नजदीकी पेट्रोल पंप का पता कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर और ई-मेल से करें रजिस्ट्रेशन
अब लोकेट – अस (Locate Us) पर करें क्लिक
यहां से देखें अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट
एसएसएस के माध्यम से ऐसे जानें दाम
एसएमएस के माध्यम से दाम जानने के लिए आपको SMS ‘RSP <space> Dealer Code of Petrol Pump’ to 92249 92249 पर भेजना होगा. आप अपने शहर का आरएसपी अर्थात ‘रिटेल सेलिंग प्राइस कोड’ https://www.iocl.com/petrol-diesel-price की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम?
रांची में पेट्रोल और डीजल का दाम जानने के लिए आपको रांची के RSP कोड 166751 के साथ दिए गए नंबर पर एसएमएस करना होगा. ‘RSP 166751’ to 92249 92249. और फिर आप पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं.
देश के प्रमुख शहर और उनका आरएसपी कोड
- नई दिल्ली ‘आरएसपी’ 102072
- मुंबई ‘आरएसपी’ 108412
- नोएडा ‘आरएसपी’ 155444
- रांची ‘आरएसपी’ 166751
- भोपाल ‘आरएसपी’ 169398
- लखनऊ ‘आरएसपी’ 155054
- पटना ‘आरएसपी’ 166873
- भुबनेश्वर ‘आरएसपी’ 124305
- बैंगलोर ‘आरएसपी’ 118219
- जयपुर ‘आरएसपी’ 123143
- जम्मू ‘आरएसपी’ 108726
- हैदराबाद ‘आरएसपी’ 134483
- देहरादून ‘आरएसपी’ 161143
- कोलकाता ‘आरएसपी’ 119941
- चेन्नई ‘आरएसपी’ 133593