निरसा : निरसा थाना क्षेत्र की मंडमन कोलियरी के समीप स्थित ईस्ट इंडिया भुईयां धौड़ा में मंगलवार की सुबह छह माह की गर्भवती महिला ने दर्द से तड़प कर दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि दर्द से तड़पती महिला को पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बाहर से आने की बात कह कर भर्ती नहीं किया. सिर्फ कुछ दवा देकर घर ले जाने को कहा. घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका लालू कुमारी (20) कानपुर में ब्याही गयी थी. तबीयत खराब होने पर वह एंबुलेंस से 19 अप्रैल को बिहार के जमुई स्थित अपनी मौसी के घर से इस्ट इंडिया भुईयां धौड़ा आयी थी.
यहां उसका मायका था. उसे बुखार व पेट दर्द था. उसकी मां सजनी के अनुसार, सोमवार की रात पेट दर्द बढ़ गया. मंगलवार को तड़के तीन बजे लालू को पीएमसीएच ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे छोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि महिला बाहर से आयी है, इसलिए उसे घर पर रखकर ही दवा दीजिये. परिजन दवा लेकर टेंपो से पूर्वाह्न करीब 10 बजे निरसा पहुंचे.
दवा लेने के बाद भी उसका दर्द कम नहीं हो रहा था.फिर उसे अस्पताल ले जाने के एंबुलेंस चालक को फोन किया गया. चालक ने महिला को दोबारा अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया. कहा कि एक मरीज को दोबारा अस्पताल ले जाने का प्रावधान नहीं है. पूर्वाह्न करीब 11 बजे दर्द से तड़प-तड़प कर लालू ने घर में ही दम तोड़ दिया. बाद में जानकारी मिलने पर दोपहर में बीडीओ विकास कुमार राय, सीओ एमएन मंसूरी आदि धौड़ा पहुंचे और आर्थिक सहयोग के साथ अनाज उपलब्ध कराया. शाम में महिला का दाह-संस्कार कर दिया गया.