मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

बोली, पत्नी ने अनहोनी की आशंका को लेकर थाने में की थी लिखित शिकायत, पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:47 PM

पांडू. प्रखंड के कुटमु गांव के पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू व शाहपुर के बिजली मिस्त्री राकेश कुमार दास की हत्या के मामले में राजमोहन की पत्नी रूपा देवी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. रूपा देवी ने बताया कि उनके पति को हमेशा जान से मारने की धमकी मिलती थी. पति को आशंका थी कि उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है. उन्हें जिन लोगों पर शक था, उनके खिलाफ चैनपुर थाने में लिखित शिकायत भी की गयी है. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता गया. अपराधियों ने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं राजमोहन की पुत्री मेघा कुमारी ने कहा कि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो मेरे पिता की जान बच सकती थी. शाहपुर घर के अगल-बगल से हमेशा धमकी मिलती थी. पिता को पहले से पता था कि उनकी जान को खतरा है. लेकिन पुलिस के उदासीन रवैया व लापरवाही की वजह से उनकी जान चली गयी. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व बिजली को लेकर पड़ोस के लोगों से झगड़ा हुआ था. पैतृक गांव कुटमू में हुआ दाह संस्कार इधर, राजमोहन पोलू का शव बुधवार की देर शाम पैतृक गांव कुटमु पहुंचा. उनका दाह संस्कार गुरुवार को बांकी नदी तट पर किया गया. इस दौरान लोगों ने सरकार से मृतक के पत्नी को 50 लाख मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. बसपा के रामबचन राम ने कहा कि यह घटना शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही दर्शाता है. पलामू में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. यहां पांच दिन पांच हत्याएं हुई है. जिसमें चार हत्या दिनदहाड़े की गयी है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. पांच दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. राजमोहन दो बार लड़ चुके थे विस चुनाव राजमोहन पोलू विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक का चुनाव लड़े थे. पहला चुनाव वर्ष 1995 में निर्दलीय व दूसरी बार वर्ष 2000 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे. मई 2017 से एक हत्या के मामले में सजायाफ्ता थे. छह माह पहले वह जेल से बाहर आये थे.

Next Article

Exit mobile version