(अोके) डीआइजी वाइएस रमेश ने झारखंड-यूपी सीमा का किया निरीक्षण
डीआईजी वाईएस रमेश ने झारखंड-यूपी सीमा का निरीक्षण किया
By Prabhat Khabar News Desk |
April 10, 2024 7:58 PM
श्री बंशीधर नगर.
पलामू डीआइजी वाइएस रमेश ने बुधवार को झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा का निरीक्षण किया. डीआइजी के साथ गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय भी उपस्थित थे. डीआइजी ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बल, मजिस्ट्रेट व सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी ली. चेकपोस्ट निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड के अंतिम चेकपोस्ट पर आज निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता है. इसको लेकर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी को सर्विलांस से जोड़ने सहित अन्य तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेवारी है. इससे पूर्व डीआइजी ने बंशीधर मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.