रोजगार सृजन मेला में 10 उम्मीदवारों को मिली नौकरी
रोजगार सृजन मेला में 10 उम्मीदवारों को मिली नौकरी
रामगढ़. पलाश ( झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी) ने शुक्रवार को रामगढ़ कॉलेज मैदान में रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया. इस अवसर पर पूरे देश से 25 नियोक्ताओं ने स्टॉल लगाये. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य, आरसेटी निदेशक, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने किया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने रोजगार सृजन मेला के उद्देश्य के बारे में बताया. ग्रामीण क्षेत्र के युवक व युवतियों को मेला का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. विधायक ममता देवी ने युवक-युवतियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने सभी से रोजगार मेला का लाभ लेने की अपील की. पंजीकरण की संख्या एक हजार थी. रोजगार प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या 800 थी. विधायक ममता देवी और जिला नियोजन पदाधिकारी ने 10 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर लेटर दिया. मौके पर साइ दत्ता, अमित कुमार, जिला प्रबंधक जॉब्स एंड स्किल मेरी कुल्लू, सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है