पतरातू : रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने पतरातू थाना का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए विशेष निर्देश दिया. जो लंबित कांड है, उसके निष्पादन की बात कही. उन्होंने कहा कि पतरातू, भुरकुंडा गैंगवार का क्षेत्र है.
जो जेल में बंद अपराधी हैं, उनकी आंतरिक व बाहरी गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जायेगी. कोयला तस्करी पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सीसीए के लिए प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है.