रामगढ़ : नयीसराय स्थित क्षत्रिय महासभा के सभागार में गुरुवार को माक्सवार्दी समन्वय समिति, रामगढ़ जिला की बैठक हुई. अध्यक्षता मुमताज अंसारी ने की. मुख्य रूप से मिथिलेश सिंह व बंसत कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में चल रहे किसान आंदोलन पर पुलिस की गोली चलाने पर चर्चा हुई.
वक्ताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. इस घटना की मासस के लोगों ने निंदा की. वक्ताओं ने केंद्र सरकार से न्यायिक जांच कराने की मांग की. मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा व आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की.
निर्णय लिया गया कि 13 जून को रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों में किसानों के सवालों को लेकर मांग पत्र दिया जायेगा. 21 जून को धनिराम मांझी का शहादत दिवस केदला में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर शफीक अंसारी, सोहन बेदिया, निरंजन कुमार पटेल, अशोक महतो, फरहरी महतो, अनवर अंसारी, पंचित महतो, प्रयाग महतो मौजूद थे.