किसानों पर गोली चलाना जायज नहीं
भारत के अन्न दाताओं पर गोली चलाना जायज नहीं है रामगढ़ : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाने तथा छह किसानों के मारे जाने के विरोध में रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. रामगढ़ के उपायुक्त के […]
भारत के अन्न दाताओं पर गोली चलाना जायज नहीं है
रामगढ़ : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाने तथा छह किसानों के मारे जाने के विरोध में रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. रामगढ़ के उपायुक्त के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन को कांग्रेसी नेताओं ने अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी महावीर प्रसाद सिंह को सौंपा.
ज्ञापन में लिखा गया है कि एक से 10 जून तक किसान अपना आंदोलन चला रहे थे. उन पर गोली चला कर सरकार ने अपराध किया है. भारत के अन्न दाताओं पर गोली चलाना जायज नहीं है. किसानों की हालत आज ऐसी हो गयी है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. इस मामले की जांच कराने व मध्य प्रदेश सरकार को बरखास्त करने की मांग राष्ट्रपति से की गयी है. ज्ञापन सौंपनेवालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, शांतनु मिश्रा, मुकेश यादव, महेश कुमार, संजय साव, चंदन कुमार, सन्नी पासवान, सुनील कुमार सिंह, मुन्ना पासवान शामिल थे.