दुर्घटना में एक की मौत, 12 घायल
बोलेरो ने पहले स्कॉर्पियों को मारी धक्का, बाद में टाटा मैजिक से हुई टक्कर टक्कर होने से 100 फीट पीछे चला गया टाटा मैजिक गोला/मगनपुर : गोला-रजरप्पा मार्ग स्थित बंदा गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बोलेरो एवं […]
बोलेरो ने पहले स्कॉर्पियों को मारी धक्का, बाद में टाटा मैजिक से हुई टक्कर
टक्कर होने से 100 फीट पीछे चला गया टाटा मैजिक
गोला/मगनपुर : गोला-रजरप्पा मार्ग स्थित बंदा गांव के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बोलेरो एवं टाटा मैजिक में टक्कर हुई.
इसमें टाटा मैजिक चालक जोभिया गांव निवासी विनोद कुमार (48 वर्ष) की माैत वाहन से दब कर घटनास्थल पर ही हो गयी. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. यहां पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल से उठा कर रामगढ़-बोकारो मार्ग रजरप्पा चौक ले गये. यहां रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया. एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम को हटाया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर थाना ले आयी है. बोलेरो (बीआर 27सी-4701) में सवार नवादा के लोग मां छिन्नमस्तिके मंदिर से पूजा-अर्चना कर गोला की ओर लौट रहे थे. इस बीच गोला की ओर ही जा रही स्कॉर्पियों (जेएच10एक्यू- 4960) को बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे स्कॉर्पियों सड़क से नीचे उतर गयी. इसके बाद बोलेरो की टक्कर गोला से रजरप्पा की ओर जा रहे टाटा मैजिक पैंसेजर वाहन के साथ हो गयी.