महिला की मौत केस दर्ज
रामगढ़ : पुलिस ने रांची रोड वृंदावन के निकट से एक महिला का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बुधनी देवी के रूप में की गयी है. मृतका के भाई बोंगाबार सांडी निवासी प्रकाश महतो के आवेदन पर रामगढ़ थाना में यूडी का केस दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि […]
रामगढ़ : पुलिस ने रांची रोड वृंदावन के निकट से एक महिला का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बुधनी देवी के रूप में की गयी है. मृतका के भाई बोंगाबार सांडी निवासी प्रकाश महतो के आवेदन पर रामगढ़ थाना में यूडी का केस दर्ज किया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि उसकी बहन की शादी 2001 में कसमार बोकारो निवासी अमृत महतो के साथ टूटी झरना मंदिर में हुई थी. उसका बेटा विकास महतो व पिंकी कुमारी है. उसकी बहन बुधनी वर्तमान में वृंदावन हॉस्पीटल के निकट झोपड़ी में रहती थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थ. वह कचरा चुनने का काम भी करती थी. वह पीलिया बीमारी से पीड़ित थी. उसकी मौत स्वाभाविक है. उसे किसी पर कोई शक नहीं है.