युवक पर चाकू से हमला किया

दोनों में एक माह से आपसी विवाद चल रहा था केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला तीन नंबर मोड़ के समीप एक युवक ने मंगलवार सुबह मनोज कुमार राम (30 वर्ष ) पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को टाटा स्टील मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:05 AM
दोनों में एक माह से आपसी विवाद चल रहा था
केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला तीन नंबर मोड़ के समीप एक युवक ने मंगलवार सुबह मनोज कुमार राम (30 वर्ष ) पर चाकू से हमला कर दिया.
इसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को टाटा स्टील मुख्य अस्पताल में भरती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक, हुरदाग निवासी मनोज कुमार राम अपने सहयोगी बिरजू राम के साथ बाइक से केदला तीन नंबर आया था. वह केदला तीन नंबर मोड़ के पास दुकान के सामने खड़ा था. इसी बीच, रहावन निवासी आरोपी प्रकाश करमाली ने बाइक से केदला तीन नंबर मोड़ पहुंचा.
उसने मनोज कुमार राम पर चाकू से हमला कर दिया. मनोज के सहयोगी बिरजू ने इसका विरोध किया, तो उसकी भी पिटाई की गयी. बिरजू राम भी घायल हो गया. लोगों ने उसे पकड़ा, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों में करीब एक माह से आपसी विवाद चल रहा था. प्रकाश करमाली ने दो सप्ताह पूर्व मनोज कुमार राम को अपने घर किसी काम के बहाने बुलाया था. घर में बंद कर पिटाई भी की.
जब मामला बढ़ गया, तो प्रकाश करमाली ने पंचायत के प्रतिनिधि को आवेदन दे कर मामले का समाधान करने को कहा. पंचायत होने के पहले ही आरोपी ने मनोज कुमार राम पर हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी मनोज ने ओपी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version