अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई
भुरकुंडा थाना परिसर में पुलिस, जनप्रतिनिधि व सक्रिय लोगों की बैठक थाना में हुई मीटिंग, दूसरे व चौथे मंगलवार को मनेगा थाना दिवस भुरकुंडा : सांप्रदायिक अफवाह सहित किसी भी तरह की अफवाह फैलानेवाले अब बच नहीं पायेंगे. नयी रणनीति के तहत ऐसे तत्वों पर अब पुलिस के साथ पब्लिक भी नजर रखेगी. इस संबंध […]
भुरकुंडा थाना परिसर में पुलिस, जनप्रतिनिधि व सक्रिय लोगों की बैठक
थाना में हुई मीटिंग, दूसरे व चौथे मंगलवार को मनेगा थाना दिवस
भुरकुंडा : सांप्रदायिक अफवाह सहित किसी भी तरह की अफवाह फैलानेवाले अब बच नहीं पायेंगे. नयी रणनीति के तहत ऐसे तत्वों पर अब पुलिस के साथ पब्लिक भी नजर रखेगी. इस संबंध में मंगलवार को भुरकुंडा थाना परिसर में पुलिस, जनप्रतिनिधि व सक्रिय लोगों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में खासकर सांप्रदायिक अफवाह फैलाने के मामले पर गंभीरता से चर्चा हुई. कहा गया कि ऐसे अफवाह फैलानेवाले समाज के ही नहीं, बल्कि देश के भी दुश्मन हैं. ऐसे लोगों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए.
बैठक में इसके अलावा वर्तमान में चल रहे बच्चा चोरी के अफवाह पर भी चर्चा हुई. बाजार में सुरक्षा के उपायों पर विचार किया गया. इस संबंध में लोगों का बाजार में सीसीटीवी कैमरा व लाइट की पर्याप्त व्यवस्था का सुझाव आया. वहीं, अफवाहों व सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए भुरकुंडा थाना के नाम से ह्वाट्सएप ग्रुप बना कर उससे जनप्रतिनिधि व प्रेस के लोगों को जोड़ने का भी सुझाव पुलिस को मिला.
बैठक में इसके अलावा व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखी. सभी मामले पर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी ने सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया. कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हर आम व खास व्यक्ति को अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे मंगलवार को थाना दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिन जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस बैठक कर क्षेत्र के बारे में चर्चा करेगी.