रामगढ़ : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ एसके सिंह ने बुधवार को सदर व सिविल सर्जन कार्यालय में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवता युक्त सेवा व साफ-सफाई की जानकारी ली. उन्होंने डीआरसीएचओ डॉ अशोक पाठक, डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा से स्वच्छ भारत कायाकल्प के संबंध में पूछताछ की.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिला के सदर, सीएचसी व पीएचसी में साफ-सफाई व गुणवत्ता के साथ दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने व स्वच्छता को लेकर कई मापदंड तय किया गया है. उन मापदंडो पर जिला के तमाम सरकारी अस्पताल कितना खड़ा उतरते हैं, इसका मूल्यांकन किया जा रहा है.
राज्य स्तर पर जो जिला स्वच्छता के लिये अव्वल होगा उसे राज्य सरकार प्रथम पुरस्कार के रूप में 50लाख रुपये इनाम से सम्मानित करेगी. इसके लिये तीन तरीके से आंकलन का प्रारूप है. सर्वप्रथम जिला स्तर से मूल्यांकन किया जायेगा. इसके बाद दूसरे जिला की टीम यहां विजितट कर मूल्यांकन करेगी और अंत में राज्य की टीम अंतिम रूप से मूल्यांकन का काम करेगी.
अक्तूबर माह में राज्य के 23 जिला में से किसी एक जिला को प्रथम व अन्य को सांत्वना राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी. प्रथम पुरस्कार की 50 लाख की राशि को उस जिला के स्वास्थ्य को और बेहतर करने को लेकर खर्च करना है. मौके पर स्टेट क्वालिटी कंसलटेंट डॉ रंजीत कुमार मंडल, सदर अस्पताल के प्रबंधक ए उपाध्याय मौजूद थे.