चितरपुर : चितरपंर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीएलबीसी (ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी) की बैठक में बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, पंजाब नेशन बैंक के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ नूतन कुमारी ने किसान क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. बैठक में सभी बैंकों को शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का खाता खोलने, स्वयं सहायता समूह को ऋण देने, खाता से आधार कार्ड व मोबाइल नंबर को जोड़ने, केसीसी खाता को सभी खाता में रुपये कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.
बैंक अधिकारियों को किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरुक करने की बात कही गयी. इसके अलावे बैंकों को अपने-अपने वीसी को दुरुस्त करने एवं अलग-अलग लक्ष्य भी दिया गया. मौके पर जिला अग्रनि प्रबंधक संजीव कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो,उदय शंकर मिश्र, सतीश चंद्र मिश्रा, संदीप जोजोबार, आशिष रजक, दिनेश चंद्र भारती, सुरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.