हर टीबी मरीज तक पहुंचें

रामगढ़ : विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को जिला सिविल सजर्न कार्यालय में यक्ष्मा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से सीएस डॉ प्रदीप कुमार पांडेय व डीटीओ डॉ अवधेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर डॉ पांडेय ने कहा कि विश्व के 90 मिलियन लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं. इसमें तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 6:32 AM

रामगढ़ : विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को जिला सिविल सजर्न कार्यालय में यक्ष्मा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से सीएस डॉ प्रदीप कुमार पांडेय व डीटीओ डॉ अवधेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर डॉ पांडेय ने कहा कि विश्व के 90 मिलियन लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं. इसमें तीन मिलियन लोगों को दवा नहीं मिल रही है. जिला में भी कुछ मरीज मुफ्त में मिलनेवाली दवा से वंचित हैं. बचे हुए टीबी मरीजों को खोज कर सरकारी दवा उपलब्ध करानी है.

जिला टीबी पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला में टीबी पखवारा का आयोजन किया गया. इस दौरान चितरपुर, रामगढ़, भुरकुंडा व अरगड्डा चौहान टोला में शिविर लगा कर टीबी मरीजों की खोज की गयी. जिला में एमडीआरटी के 15 मरीज हैं. इसमें चार मरीजों को दवा की खुराक एक वर्ष से दी जा रही है. इन मरीजों को 24 माह तक दवा की खुराक देनेवाले वर्कर को 2500 सौ की राशि दी जाती है. मौके पर शंभुनाथ महतो व सुरेंद्र प्रसाद को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.

सीएस ने की कार्यक्रम की शुरुआत : समारोह की शुरुआत सीएस डॉ पीके पांडेय ने दीप जला कर की. मौके पर डॉ केएन प्रसाद, डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डॉ सरवर आलम, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अलख निरंजन मिश्र, सत्येंद्र विजय, खेमलाल महतो, रविंदर मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version