ePaper

बड़े-बच्चे सभी ने ली योग की जानकारी

22 Jun, 2017 8:40 am
विज्ञापन
बड़े-बच्चे सभी ने ली योग की जानकारी

पतरातू : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतरातू क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय, संस्थान समेत सार्वजनिक मैदान व पार्क में लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क में जयनंदन शर्मा ने लोगों को योग की जानकारी दी. योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य […]

विज्ञापन
पतरातू : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतरातू क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय, संस्थान समेत सार्वजनिक मैदान व पार्क में लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क में जयनंदन शर्मा ने लोगों को योग की जानकारी दी.
योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है. यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है. मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, अनिल शर्मा, किशोर कुमार महतो, डॉ केके झा, उमाशंकर अग्रवाल, निर्मल जैन, पंकज गुप्ता, सतीश कुमार, गोविंद सोनी, गणेश ठाकुर उपस्थित थे.
सीआइएसएफ लाइन में योगाभ्यास : सीआइएसएफ पतरातू इकाई लाइन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवानों ने योगाभ्यास किया़ सीनियर कमांडेंट एस भगत ने सभी को योग करने की सलाह देते हुए कहा कि योग मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है़
माैके पर इंस्पेक्टर एमएस छावड़वल, एनएम एक्का, एसआइ बीपी सिंह, एमके सिंह, केपी मैती उपस्थित थे़ शिशु विद्या मंदिर में लोगों ने किया योग : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पीटीपीएस में योग दिवस का शुभारंभ भारत माता पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया़ मुख्य अतिथि रांची विभाग संघचालक ज्ञान प्रकाश जालान उपस्थित थे़ मुख्य अतिथि श्री जालान ने ऋषि मनीषियों पर आधारित योग व प्राणायाम कर रोग मुक्त होने व सदैव जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी़ मौके पर संघचालक सिद्धिनाथ सिंह, गुलाब चंद सेठ, कृष्णकांत सिंह, भोला मुंडा, संतोष कुमार, नित्यानंद झा, नवीन उपस्थित थे़
रामगढ़ कॉलेज में योग दिवस का आयोजन : रामगढ़. रामगढ़ महाविद्यालय में बुधवार को योग दिवस का आयोजन किया गया. योग दिवस के मौके पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को योगा कराया गया. योग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर डीके वर्मा, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, रतनेश कुमार सिंह, रामजी प्रधान, शंभुनाथ झा, सुंदर लाल, मधु कुमारी, पूजा कुमारी, पुष्पा महतो, प्रदीप कुमार, निरंजन महतो उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar