जयकारे के साथ रथ को खींच कर पहुंचाया मौसीबाड़ी
महाआरती व विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को माैसीबाड़ी में स्थापित कर पट बंद कर दिया गया रामगढ़ : रामगढ़ के निकवर्ती ग्राम कैथा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में रविवार को रथ यात्रा निकाली गयी. रविवार को चार बजे मंदिर में पूजा के बाद छह बजे मंदिर काे श्रद्धालुओं […]
महाआरती व विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को माैसीबाड़ी में स्थापित कर पट बंद कर दिया गया
रामगढ़ : रामगढ़ के निकवर्ती ग्राम कैथा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में रविवार को रथ यात्रा निकाली गयी. रविवार को चार बजे मंदिर में पूजा के बाद छह बजे मंदिर काे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. सुबह में चूड़ा व आम का भोग लगाया गया. दिन के 12.10 बजे खिचड़ी का भोग चढ़ा कर भक्तों के बीच वितरण किया गया. दिन के एक बजे खीर व मालपुआ का भोग लगाया गया.
शाम पांच बजे बहु व्यंजन का भोग लगाया गया. शाम 6.30 बजे आरती के बाद 6.45 बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रहों को रथ पर सवार किया गया. श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए रथ को खींच कर माैसीबाड़ी पहुंचाया. माैसीबाड़ी पहुंचने के बाद महाआरती व विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम को माैसीबाड़ी में स्थापित कर पट बंद कर दिया गया.