पैक्सों में नहीं मिल रहा धान का बीज
किसान अधिक मूल्य देकर धान का बीज खरीदने को विवश रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न पैक्सों को किसानों को देने के लिए धान के बीज उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. इसके कारण प्रखंड के किसानों को अधिक मूल्य देकर बाजार से धान के बीज खरीदने पड़ रहे हैं. प्रखंड के विभिन्न पैक्स संचालकों […]
किसान अधिक मूल्य देकर धान का बीज खरीदने को विवश
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न पैक्सों को किसानों को देने के लिए धान के बीज उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. इसके कारण प्रखंड के किसानों को अधिक मूल्य देकर बाजार से धान के बीज खरीदने पड़ रहे हैं.
प्रखंड के विभिन्न पैक्स संचालकों का कहना है कि किसानों को बांटने के लिए धान के बीच दिगवार पैक्स को उपलब्ध कराया गया है. वहां से सभी पैक्स संचालकों को धान के बीज लाकर किसानों के बीच वितरित करना है. लेकिन दिगवार पैक्स के संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है. वे सभी पैक्स को धान के बीज न देकर इक्का-दुक्का पैक्सों को केवल बीज दे रहे हैं.
इससे कई बार दिगवार पैक्स में हंगामें की स्थिति भी पैदा हो जा रही है. इस संबंध मे छत्तर मांडू के भगवान साहू व बारलौंग पैक्स के चूरामन महतो ने कहा कि दिगवार पैक्स द्वारा धान के बीज नहीं उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से भी शिकायत की गयी. उनके निर्देश के बावजूद दिगवार पैक्स प्रखंड के पैक्सों को धान के बीज नहीं दे रहा है. इससे किसानों में रोष है तथा मंगलवार को कार्यालय खुलने पर इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात पैक्स संचालकों ने कही है.