362 अभ्यर्थी चयनित
रामगढ़ : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को छावनी फुटबॉल मैदान में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयेाजन किया गया. उपायुक्त की व्यस्तता के कारण बेरोजगार युवक-युवतियों से ही मेले का उदघाटन कराया गया. स्वागत भाषण हजारीबाग के नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी ने दिया. जिला कौशल समन्वयक अमित कुमार गिरी […]
रामगढ़ : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को छावनी फुटबॉल मैदान में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयेाजन किया गया. उपायुक्त की व्यस्तता के कारण बेरोजगार युवक-युवतियों से ही मेले का उदघाटन कराया गया. स्वागत भाषण हजारीबाग के नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी ने दिया. जिला कौशल समन्वयक अमित कुमार गिरी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. मेले में विभिन्न कंपनिंयों के स्टॉल लगाये गये थे.
रोजगार में 23 नियोजकों ने भाग लिया था. रोजगार मेले में 362 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया. रामगढ़ जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीराम बारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच संचालन पंकज कुमार गिरी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में उदय कुमार सिंह, सुभाष चंद्र प्रधान, शेख अमजद इमाम, संतोष कुमार, अरुण कुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी.