मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विशेष अभियान एक जुलाई से

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कार्यशाला हुई रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के सभागार में बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार के निर्देश पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:40 AM
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कार्यशाला हुई
रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय, रामगढ़ के सभागार में बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार के निर्देश पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान को लेकर सभी बूथों पर 29 जून को ग्राम सभा होगी. इसमें लोगों को जागरूक किया जायेगा.
एक माह तक चलनेवाले अभियान में नये लोगों का नाम जोड़ा जायेगा. आठ व 22 जुलाई को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष तिथि तय की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल पदाधिकारी सभी प्रपत्रों के साथ मौजूद रहेंगे. आवेदन ऑन लाइन भी लॉग इन किया जा सकता है.
विशेष अभियान से संबंधित जानकारी 1950 टाल फ्री नंबर से भी प्राप्त किया जा सकता है. तमाम प्रपत्र नि:शुल्क उपलब्ध है. इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनलाल ठाकुर, प्रशिक्षक कृष्णकांत सिंह, गुलाम साबरी, रामप्रसाद महतो मौजूद थे. मौके पर रामगढ़, चितरपुर व दुलमी प्रखंड के बीएलओ को सभी प्रपत्र का वितरण किया गया. कार्यशाला में तीनों प्रखंडों के 252 बीएलओ मौजूद थे.