मांस की सूचना को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल
रामगढ़ : गुरुवार को रामगढ़ में प्रतिबंधित मांस को लेकर काफी हंगामा हुआ. घटना के दौरान पिटाई से एक की मौत भी हो गयी. घटना से पूरे शहर का माहौल अस्त- व्यस्त रहा. पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल माहौल शांत है, लेकिर भीतर-भीतर एक तनाव का वातावरण है. इस घटना से कई […]
रामगढ़ : गुरुवार को रामगढ़ में प्रतिबंधित मांस को लेकर काफी हंगामा हुआ. घटना के दौरान पिटाई से एक की मौत भी हो गयी. घटना से पूरे शहर का माहौल अस्त- व्यस्त रहा. पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल माहौल शांत है, लेकिर भीतर-भीतर एक तनाव का वातावरण है.
इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं. गोवध प्रतिबंधित होने के बाद भी मांस कहां से आ रहा था. दूसरी बात यह बात भी लोगों के जेहन में उठ रही है कि गो रक्षकों को इतनी सटीक सूचना कौन मुहैया कराता है. जिस जगह मांस पकड़ा गया व एनएच 23 है. यहां हमेशा वाहनों का परिचालन होते रहता है. ऐसे में उस वाहन को कुछ लोगों द्वारा रोकना एक सवाल पैदा करता है. सूत्रों की माने, तो जिस क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस आता है, उस क्षेत्र में कई स्थानों पर पशु वध होते हैं. यह गोपनीय तरीके से होता है.
यह आम लोगों को पता नहीं चलता है. यहां से रामगढ़ जिले के अन्य स्थानों पर प्रतिबंधित मांस गोपनीय तरीके से भेजा जाता है. बताया जाता है कि उक्त स्थान से बाहर मांस भेजने के लिए तीन- चार युवकों का एक गिरोह है. इनका संपर्क शहर के तथाकथित गो रक्षकों से भी है. अगर बाहर मांस ले जाने वाले लोग इन युवकों से प्रतिबंधित मांस का व्यापार नहीं करते हैं, तो ये युवक ही रामगढ़ में तथाकथित गो रक्षकों को सूचना देकर प्रतिबंधित मांस के वाहन को पकड़वा देते हैं. बताया जाता है कि इस खेल में पैसे का भी लेन-देन होता है.