अल्पसंख्यकों पर हमला करवा रही है सरकार

पीड़ित परिवार से मिले सुबोधकांत व बाबूलाल मंराडी, कहा झारखंड में भी किसान मायूस होकर आत्महत्या करने को बाध्य गौ रक्षा के नाम पर पूरे देश में फैलायी जा रही है सांप्रदायिकता अरगड्डा : रघुवर की सरकार राज्य में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश का हर क्षेत्र इससे प्रभावित है. अकलियत व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 10:38 AM
पीड़ित परिवार से मिले सुबोधकांत व बाबूलाल मंराडी, कहा
झारखंड में भी किसान मायूस होकर आत्महत्या करने को बाध्य
गौ रक्षा के नाम पर पूरे देश में फैलायी जा रही है सांप्रदायिकता
अरगड्डा : रघुवर की सरकार राज्य में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश का हर क्षेत्र इससे प्रभावित है. अकलियत व किसान मर रहे हैं. लेकिन सरकार इस पर उदासीन है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मनुआ में रविवार को कहा.
श्री सहाय सर्वदलीय नेताओं के साथ मनुआ गांव के लोगों से संबोधित करते हुए यह बात कही. सरकार को आड़े हाथों लेते उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार सुनियोजित तरीके से अल्पसंख्यकों पर हमला करवा रही है. इस सरकार में न तो अकलियत के लोग सुरक्षित हैं और ना ही किसान क्योंकि आये दिन झारखंड में भी किसान मायूस होकर आत्महत्या करने को बाध्य हैं.
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर दास ने तो खुलेआम यह एलान कर दिया है कि कोई भी मवेशी ले जाता है तो लूट लो और बांट लो. यह पूरी तरह अराजकता फैलाने वाला बयान है. इसी का परिणाम है कि आज हर तरफ गो रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का आलम है. बजरंग दल सरीखे संगठनों से जुड़े लोग मनमानी कर रहे हैं. और लोगों को खुलेआम सड़कों पर मार रहे हैं. नेताओं ने यह भी कहा कि संपूर्ण विपक्ष इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. भाकपा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर पूरे देश में सांप्रदायिकता फैलायी जा रही है. रामगढ़ में हुई घटना निंदनीय है. देश में धर्म निरपेक्ष शक्तियों को एकजुट होने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमारे अकलियत भाई-बहनों को डरने की जरूरत नही है. हम सब उनके साथ खड़े हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि देश को चलाने के लिये सभी जात धर्म के लोगों के हितों की सुनिश्चित की जानी चाहिए. लेकिन झारखंड में यह बात दिखायी नहीं दे रही है. मासस के मिथिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार देश में आरएसएस का एजेंडा चलाना चाहती है. यही कारण है कि ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है.
जिससे राज्य पूरी तरह अशांत हो रहा है. मृतक को यूपी के तर्ज पर 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी व शहजादा अनवर ने घटना की निंदा की और अपने विचार रखे. एदारा-ए-शरिया के प्रदेश महासचिव मौलाना कुतुबद्दीन रिजवी ने सभी नेताओं से मांग की इस मसले को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उठाया जाये. इस मौके पर मनुआ के सदर महमुद अंसारी ने घटना की विस्तृत जानकारी सबके समक्ष रखी. इसके पूर्व सभी नेतागण पीड़ित परिवार से भी मिले. इस दौरान महेंद्र पाठक, चंद्रनाथ पटेल, इसराफिल, शांतनू मिश्रा, मुकेश यादव, शहजाद खान, चंद्रशेखर पटवा, मौ नौशाद, जकाउल्लाह, तारिक, अजमल, जवाहर लाल महतो, मेवालाल प्रसाद, अशोक कुमार श्रीवास्तव, जमील अख्तर, मो असलम आदि मौजूद थे.
पीड़ित परिजन को दिया गया का चेक
एसडीओ अनंत कुमार ने रविवार को मनुआ गांव जाकर पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दिये गये दो लाख रुपये के चेक बतौर मुआवजा मृतक अलीमुद्दीन के परिजन को सौंपा. मुआवजे की राशि मृतक की पत्नी मरियम खातून को दिया गया. इस दौरान मनुआ गांव के सदर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग व ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version