पतरातू: पतरातू रेलवे गेट के पास सोमवार की अहले सुबह एक युवक का शव पाया गया. युवक की पहचान होटल व्यवसायी रूचन पांडेय के पुत्र राजेश पांडेय के रूप में की गयी. मृतक के पिता रूचन पांडेय का नाम पतरातू के नामी व्यवसायियों में शुमार है. राजेश मेन रोड में शुभम पैलेस नामक होटल संचालित करता था. सोमवार की सुबह लोगों ने पटरियों के पास एक युवक का शव देखा.
लोगों ने युवक को पहचान लिया. इसकी जानकारी परिजनों समेत आरपीएफ व स्थानीय पुलिस को दी. क्षेत्र में राजेश पांडेय का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जुटने लगी. सूचना मिलने पर पतरातू थाना प्रभारी शिवशंकर जमादार, भुरकुंडा प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर घटना स्थल पर पहुंचे. इन लोगों ने आसपास के लोगों व रेलवे गेट के गेटमैन से भी जानकारी ली.
गेटमैन ने बताया कि रात में लगभग आठ बजे राजेश को रेलवे लाइन की बगल से गुजरते देखा था. इस बीच बरकाकाना जीआरपी के डीएसपी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर बबन कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जीआरपी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह ट्रेन दुर्घटना का मामला लगता है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. राजेश को तीन पुत्री व एक पुत्र है.
कांग्रेसियों ने शोक जताया
मृतक के पिता रूचन पांडेय वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी हैं. घटना की सूचना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शोक जताया गया है. शोक जताने वालों में प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सुजीत पटेल, अमित साहू, संतोष साहू, कृष्णा सिंह, भीम साव आदि शामिल हैं.

