ग्रामीणों ने जीएम का घेराव कर बतायी समस्या
उरीमारी : पानी के लिए बरका-सयाल क्षेत्र व इससे सटे ग्रामीण इलाकों में हाहाकार है. बताया गया कि लगभग 10 दिन से सौंदा के करीब पतरातू डैम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पतरातू स्थित फिल्टर प्लांट से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए […]
उरीमारी : पानी के लिए बरका-सयाल क्षेत्र व इससे सटे ग्रामीण इलाकों में हाहाकार है. बताया गया कि लगभग 10 दिन से सौंदा के करीब पतरातू डैम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पतरातू स्थित फिल्टर प्लांट से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है.
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीएल मुख्यालय के प्रभारी जीएम सिविल एसके सिन्हा ने बुधवार को बरका-सयाल पहुंचे. उन्होंने सीसीएल सौंदा पहुंच कर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कार्य को देखा. इसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
स्थानीय लोगों ने इस दौरान उनका घेराव भी किया. श्रमिक प्रतिनिधियों ने भी अपनी नाराजगी जतायी. इस दौरान कोल क्रशिंग मशीन का भी काम बंद करा दिया. बताया गया कि दो दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कर लिया जायेगा. मरम्मत के लिए सीनियर मैनेजर आरपी झा को लगा दिया गया है.
पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण सयाल, टिपला कॉलोनी, पोड़ा, सयाल ऑफिसर्स कॉलोनी, जीएम कार्यालय, एएफएम कार्यालय, सौंदा, सौंदा डी, भुरकुंडा समेत सौंदा बस्ती, सरैया टोला व इससे सटे अन्य गांवों में पानी की आपूर्ति ठप है.
इस इलाके के लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है. कई स्थानों पर चापाकलों पर पानी के लिए लंबी कतारें देखी जा रही है.