उग्रवादियों ने क्रशरों में काम रोका, मांगी लेवी
रामगढ़ : रामगढ़ में चुट्टूपालू क्षेत्र के बनखेता में स्थित क्रशरों से उग्रवादियों ने लेवी मांगी है. मंगलवार रात पहुंचे उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. बिना लेवी दिये काम शुरू नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है. क्रशरों में सन्नाटा […]
रामगढ़ : रामगढ़ में चुट्टूपालू क्षेत्र के बनखेता में स्थित क्रशरों से उग्रवादियों ने लेवी मांगी है. मंगलवार रात पहुंचे उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. बिना लेवी दिये काम शुरू नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है. क्रशरों में सन्नाटा है. मजदूर काम छोड़ कर भाग चुके हैं. बताया जाता है कि उग्रवादियों ने बड़े क्रशर से एक लाख और छोटे क्रशरों से 60 हजार की लेवी की मांग की है. हालांकि इस बारे में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.
पुलिस से पूछे जाने पर कहा कि इसकी सूचना नहीं है. किसी ने कुछ भी लिख कर नहीं दिया है. बताया जाता है कि करीब 10 दिन पहले भी 15-20 की संख्या में आये उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की थी. लेवी की मांग की थी.