विस्थापितों ने टिस्को का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप किया

मजदूरों ने हाइवा पर हाथ से कोयला लदाई की मांग की है केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना से टिस्को के ई- ऑक्शन कोयला की ट्रांसपोर्टिंग को विस्थापितों ने दूसरे दिन भी ठप रखा. विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर परियोजना के पीट ऑफिस के समक्ष धरना पर बैठ गये. यह आंदोलन विस्थापित संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:09 AM
मजदूरों ने हाइवा पर हाथ से कोयला लदाई की मांग की है
केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना से टिस्को के ई- ऑक्शन कोयला की ट्रांसपोर्टिंग को विस्थापितों ने दूसरे दिन भी ठप रखा. विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर परियोजना के पीट ऑफिस के समक्ष धरना पर बैठ गये. यह आंदोलन विस्थापित संघर्ष के बैनर तले किया जा रहा है.
विस्थापितों ने कहा है कि मांगों पर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो अनिश्चितकाल के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया जायेगा. विस्थापितों ने बताया कि टिस्को कंपनी ने एक लाख टन के ई- ऑक्शन कोयले का डियो लगाया है. इसमें कंपनी ने पचास हजार टन कोयले का उठाव हाइवा के माध्यम से कर लिया है. इसमें विस्थापितों काे हक नहीं मिल रहा है. जब से कंपनी कोयले का उठाव कर रही है, उस समय से लोकल सेल पर काफी असर पड़ा है. विस्थापितों ने कहा कि परियोजना से प्रभावित गांव लइयो, इचाकडीह, पचमो, रहावन व गोसी के सैकड़ों लोग बेरोजगार हैं.
इसके कारण विस्थापितों में नाराजगी है. विस्थापित मजदूर द्वारा हाइवा पर हाथ लदाई कर कोयला लोड किया जायेगा. अगर टिस्को कंपनी इस बात पर तैयार नहीं होगी, तो कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य हमेशा के लिए बाधित किया जायेगा. माैके पर रामविलास प्रसाद, जगदीश रजवार, गोविंद महतो, भोला महतो, शिवनारायण महतो, पप्पू कुमार, लखन रजवार, जानकी रजवार, शिवपूजन, रेवालाल, रोहन लाल महतो, गंगाधर, अर्जुन, नरेश महतो, उमाशंकर, लालमोहन, बालेश्वर, बालचंद, नंदू, हरिहर, कैलाश, बालेश्वर, मो इमरान, मो सरफराज, मुनीम जी, संतोष, जयनाथ, सोमर, ओमकार, जगरनाथ, दीवाली महतो, पारस नाथ महतो, राजेश माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version