नहीं बख्शे जायेंगे दोषी : सुलेखा
रामगढ़ : रामगढ़ में हुई घटना निंदनीय है. सरकार की ओर से हम पीड़ित परिवार को आश्वस्त कर रहे हैं कि दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा. इस मामले में 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है आैर 10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. उक्त बातें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा ताई कुम्हारे […]
रामगढ़ : रामगढ़ में हुई घटना निंदनीय है. सरकार की ओर से हम पीड़ित परिवार को आश्वस्त कर रहे हैं कि दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा. इस मामले में 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है आैर 10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. उक्त बातें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुलेखा ताई कुम्हारे ने मनुआ गांव में अलीमुद्दीन के परिवारवालों से मिलने के बाद पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि रामगढ़ एक शांति प्रिय जगह है. इस घटना से सभी आहत हैं. घटना के बाद जिला पुलिस व प्रशासन ने पूरी तत्परता से हालात को संभाला. इसकी सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को किस प्रकार से सहायता की जायेगी, इस संबंध में परिवार के सभी सदस्यों के साथ बातचीत की गयी है.
जिला प्रशासन की ओर से दो लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, छोटी बच्ची को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ने की व्यवस्था करने व बड़े पुत्र शहजाद को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. सुलेखा ताई कुम्हारे ने मृतक की पत्नी व उसके बच्चों से बातचीत भी की. मौके पर बलजीत सिंह बेदी, शांतनु मिश्रा, मुकेश यादव, शहजाद खान, महमूद आलम, मुमताज अंसारी मौजूद थे.