पानी टंकी का वाल्व खराब, परेशानी

ओल्ड पानी टंकी परिसर से भुरकुंडा, जवाहर नगर व पटेल नगर पंचायत के लगभग दो दर्जन लाइन में पानी की सप्लाई होती है इंजीनियर के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति भुरकुंडा : मामूली खराबी के कारण जलापूर्ति व्यवस्था किस कदर प्रभावित होती है, इसका उदाहरण सीसीएल के भुरकुंडा ओल्ड पानी टंकी में देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 11:55 AM
ओल्ड पानी टंकी परिसर से भुरकुंडा, जवाहर नगर व पटेल नगर पंचायत के लगभग दो दर्जन लाइन में पानी की सप्लाई होती है
इंजीनियर के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति
भुरकुंडा : मामूली खराबी के कारण जलापूर्ति व्यवस्था किस कदर प्रभावित होती है, इसका उदाहरण सीसीएल के भुरकुंडा ओल्ड पानी टंकी में देखा जा सकता है. परिसर में बने ओवरहेड वाटर टैंक का वाल्व करीब एक सप्ताह से खराब है. संबंधित इंजीनियर ने यहां पहुंच कर तीन-चार दिनों पूर्व इसका निरीक्षण भी किया था. बावजूद अब तक वाल्व की मरम्मत या उसे बदलने की दिशा में कोई काम नहीं हो सका है.
वाल्व खराबी के कारण ओवरहेड टैंक नहीं भरा जा रहा. इस वजह से ठेकेदारी कंपाउंड, शिव नगर, टालीवान धौड़ा समेत कुछ अन्य इलाकों में जलापूर्ति ठप है. उक्त ओवरहेड टैंक को प्रतिदिन रात्रि में भरने के बाद अगली सुबह उससे ठेकेदारी कंपाउंड, शिव नगर, टालीवान धौड़ा व इससे सटे इलाकों में जलापूर्ति की जाती थी. यह व्यवस्था फिलहाल वाल्व खराबी के कारण बंद है. स्थानीय कर्मियों ने बतायाकि पूरे परिसर में पांच-छह वाल्व डैमेज है. कॉलोनियों के पाइप लाइन में भी कई वाल्व डैमेज है. इससे लगातार पानी की बरबादी होती है.
पानी के प्रेशर पर भी असर पड़ता है. बताया गया कि ओल्ड पानी टंकी परिसर से क्षेत्र के भुरकुंडा, जवाहर नगर व पटेल नगर पंचायत के लगभग दो दर्जन लाइन में बारी-बारी पानी की सप्लाई की जाती है. सारी व्यवस्था दुरुस्त रहने पर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक जलापूर्ति होती है. ऐसे में सामान्य तौर पर प्रत्येक लाइन में पानी सप्लाई की बारी दो दिनों पर आती है. बार-बार होने वाले पावर कट, पंप या मोटर के ब्रेक डाउन होने व वाल्व की खराबी के कारण यह रोटेशन टाइम काफी बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version