वेतन भुगतान को लेकर मजदूरों ने रोका काम
पर्सनल व बिल सेक्शन पर लगाया लापरवाही का आरोप भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान के कर्मियों ने वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के विरोध में मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक कामकाज ठप रखा. मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व कोलफिल्ड मजदूर यूनियन द्वारा किया गया. बताया गया […]
पर्सनल व बिल सेक्शन पर लगाया लापरवाही का आरोप
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी की भूमिगत खदान के कर्मियों ने वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के विरोध में मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक कामकाज ठप रखा. मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
आंदोलन का नेतृत्व कोलफिल्ड मजदूर यूनियन द्वारा किया गया. बताया गया कि हर महीने पांच-छह तारीख तक वेतन भुगतान हो जाता था, लेकिन पर्सनल व बिल सेक्शन की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में देर हो रही है. बिल बनाने के काम से लेकर उसे कंप्यूटर सेंटर नयीसराय भेजने में देर की जाती है. कंप्यूटर सेंटर द्वारा बिल प्रिंट करने में भी जान कर देर की जाती है. इसके कारण समय पर मजदूरों का वेतन नहीं मिल पाता है. मौके पर भूमिगत खान प्रबंधक एएन सिंह ने मजदूरों से वार्ता की.
उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले पर सकारात्मक पहल करते हुए कमियों को सुधारा जायेगा. प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूर कामकाज पर लौटे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कोफिमयू के शाखा अध्यक्ष संतोष यादव, अशोक गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखे. आंदोलन में रमाकांत दुबे, सुदामा पानीग्रही, चिंतामनी, मनोज, बेलो शर्मा, सुरेश मल्लाह, वीरेंद्र सिंह, महेश, संजय, हाकिम, भोला खरवार, प्रमोद बारहा, जैनूल शामिल थे.