प्रतिबंधित सामान बरामद

100 से अधिक फोर्स के साथ की गयी छापामारी 10 से 11.30 बजे रात तक चला छापामारी अभियान रामगढ़ : जिला के चाहा स्थित कारागार में सोमवार की रात औचक छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान उपायुक्त रामगढ़ राजेश्वरी बी व एसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में चलाया गया. मंगलवार को जिला समाहरणालय के उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:41 AM
100 से अधिक फोर्स के साथ की गयी छापामारी
10 से 11.30 बजे रात तक चला छापामारी अभियान
रामगढ़ : जिला के चाहा स्थित कारागार में सोमवार की रात औचक छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान उपायुक्त रामगढ़ राजेश्वरी बी व एसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में चलाया गया. मंगलवार को जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी व एसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कारागार में छापामारी अभियान चलाया गया.
छापामारी टीम में डीएसपी विरेंद्र चौधरी, एसडीपीओ शशि शेखर सहित 100 से अधिक पुलिस बल शामिल थे. छापामारी के दौरान कैदियों के बैरक व सेल का औचक छापामारी की गयी. छापामारी में कैंची, चाकू (सब्जी काटनेवाला), सिगरेट, खैनी बरामद किये गये. पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जेल मेनुअल के अनुपालन को लेकर छापामारी अभियान चलाया जाता है. छापामारी रात 10 बजे से 10.30 बजे तक चली. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 15 जुलाई को रजरप्पा में मुख्यमंत्री आगमन की संभावित तिथि निर्धारित है.
इस समारोह में पेयजल से संबंधित एक हजार करोड़ से अधिक राशि की योजना का शिलान्यास किया जायेगा. इससे पूर्व, मुख्यमंत्री रजरप्पा मंदिर में पूजा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन रजरप्पा डीएवी मैदान में होगा. एसपी किशोर कौशल ने बताया कि कारागार में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव है. जिला में अवैध रूप से चलनेवाले बूचड़खाने को पूर्ण रूप से बंद कराया जायेगा. प्रेसवार्ता में डीडीसी सुनील कुमार, एसी विजय कुमार गुप्ता, डीपीओ कृष्णनंदन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version