सरकार से लड़ाई के लिए एकजुटता की जरूरत : मिथिलेश

भुरकुंडा : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की भुरकुंडा शाखा की बैठक बुधवार को एमइसीएल कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष महेश सिंह, उमेश कुमार, सचिव श्रीकांत सिंह, सह सचिव संतोष मुंडा, संगठन मंत्री निरंजन पटेल चुने गये. कार्यकारिणी सदस्यों में भुवनेश्वर गंझू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:07 AM
भुरकुंडा : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की भुरकुंडा शाखा की बैठक बुधवार को एमइसीएल कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष महेश सिंह, उमेश कुमार, सचिव श्रीकांत सिंह, सह सचिव संतोष मुंडा, संगठन मंत्री निरंजन पटेल चुने गये. कार्यकारिणी सदस्यों में भुवनेश्वर गंझू, कुलदीप केरकेट्टा, अनीता देवी, राजेंद्र राम, जीवलाल गोप, देवनारायण कोल, चितरंजन राय, निरू निशा रानी, पवन देवी को शामिल किया गया.
देवनारायण कोल को आरडब्ल्यूएस व बीटीटीआइ कमेटी के गठन की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में मुख्य अतिथि यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में मजदूर हितों पर लगातार हमला हो रहा है. इसके खिलाफ सरकार से लड़ाई लड़नी होगी. सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए सभी मजदूरों को एकजुट होना होगा. श्री सिंह ने कहा कि हमारी यूनियन मजदूर हितों से कोई समझौता नहीं करेगी. जब भी जरूरत होगा, आंदोलन के माध्यम से आवाज बुलंद किया जायेगा.
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा व क्षेत्रीय सचिव अर्जुन सिंह ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन से वार्ता हुई है. बोलेरो चालकों व ठेका श्रमिकों को भी हाइ पावर कमेटी के निर्णयों के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दिलाने की कोशिश चल रही है. अपने वादे के मुताबिक पहल नहीं की गयी, तो यूनियन आंदोलन करेगी. बैठक में महेंद्र सिंह, दशरथ, गोकुल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version