रामगढ़ : बरकाकाना सीआइसी बस्ती निवासी प्रकाश कुमार कुशवाहा ने एसपी को आवेदन दिया है. इसमें प्रकाश कुमार ने कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर हेसला निवासी विरेंद्र राम उर्फ विरेंद्र सिंह ने साढ़े चार लाख की ठगी की है.
वह रामगढ़ के रहनेवाले हैं. मेरे दोस्त मनेश्वर महतो व संदीप सिंह ओरमांझी के रहनेवाले हैं. विरेंद्र राम ने हम तीनों से जैप में बहाली को लेकर प्रति युवक डेढ़ लाख रुपये 14 अप्रैल 2014 को लिया. नाैकरी नहीं मिलने पर राशि भी नहीं दे रहा है. बाद में दो लाख चालीस हजार रुपये दिये. दो लाख दस हजार अब भी बाकी है.