जीएसटी का पालन सभी को करना होगा : रोजी

भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह जीएसटी के जिला नोडल पदाधिकारी ने कहा रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चेंबर के सभागार में बुधवार को जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह रामगढ़ जिला में जीएसटी लागू करने के लिए नियुक्त नोडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:09 AM
भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह जीएसटी के जिला नोडल पदाधिकारी ने कहा
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चेंबर के सभागार में बुधवार को जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह रामगढ़ जिला में जीएसटी लागू करने के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी रोजी अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. समारोह में सीजीएसटी के उपायुक्त एमएस दोराइ व एसजीएसटी के उपायुक्त डीके मंडल समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी एक कानून है.
इसका पालन हर किसी को करना होगा. उन्होंने जीएसटी से संबंधित हर मामले की जानकारी चेंबर भवन में मौजूद व्यापारियों को दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष अनूप कुमार उर्फ बाबू साहेब ने की. कार्यक्रम का संचालन माणिक जैन व धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के मानद सचिव इंद्रपाल सिंह छाबड़ा ने किया.