VIDEO : सवारियों सहित नदी में बह गयी कार, पुराने वीडियो को लोगों ने कर दिया वायरल
रामगढ़ : रजरप्पा मंदिर के पास बने छोटे से पुल के उपर से वाहन निकालने के प्रयास एक वाहन सवारियों सहित नदी में बह गया. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है. इस प्रकार के कई वीडियो भिन्न-भिन्न प्रकार के कैप्सन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते हैं. यहां आलम […]
रामगढ़ : रजरप्पा मंदिर के पास बने छोटे से पुल के उपर से वाहन निकालने के प्रयास एक वाहन सवारियों सहित नदी में बह गया. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है. इस प्रकार के कई वीडियो भिन्न-भिन्न प्रकार के कैप्सन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते हैं. यहां आलम यह है कि इस वीडियो को प्रशासनिक अधिकारियों तक को व्हाट्सअप पर भेजा जा रहा है.
जांच में पता चला के यह वीडियो वर्षों पुराना है. ऐसा कई साल पहले हुआ था. बरसात में रजरप्पा मंदिर के पास से गुजरने वाली दामोदर नदी बरसात के समय ऊान पर रहती है. ऐसे में मेदित तक जाने वाले छोटे पुल के उपर से पानी बहने लगता है. कई बार अनजान लोग उसी पानी के उपर से गुजरने का प्रयास करते हैं.
हालांकि स्थानीय लोगों को पता होता है पुल के उपर से कब उस पार जाना है और कब नहीं जाना है. ऐसे में कुछ दर्शनार्थी जबरन अपने वाहन के साथ पुल पार करने का प्रयास करने लगते हैं. तेज बहाव के कारण गाड़ी सहित सवार पानी में बह जाते हैं. यह वायरल वीडियो हालांकि पुराना है, लेकिन इससे आपको एक सीख जरुर लेनी चाहिए कि अनजान जगहों पर पानी के साथ खिलवाड़ ना करें.
प्रभात खबर डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है. यह वीडियो प्रभात खबर डॉट कॉम को एक प्रशासनिक अधिकारी ने ही भेजा था. जो वर्षों पुराना है.