न्यायालय व मंदिर में रचायेंगे शादी
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौखेता पंचायत निवासी प्रेमी जोड़े ने शनिवार को रामगढ़ थाने में आत्म समर्पण कर दिया है़ अमडीहा के लतरू पुजहर ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत गुरुवार को रामगढ़ थाने में की थी़ समर्पण के बाद युवती पुतुल ने बताया कि वह अपनी मरजी से नोखैता निवासी […]
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौखेता पंचायत निवासी प्रेमी जोड़े ने शनिवार को रामगढ़ थाने में आत्म समर्पण कर दिया है़ अमडीहा के लतरू पुजहर ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत गुरुवार को रामगढ़ थाने में की थी़ समर्पण के बाद युवती पुतुल ने बताया कि वह अपनी मरजी से नोखैता निवासी बालगोविंद राय के साथ गयी थी़ वे दोनों बालिग हैं तथा वह बालगोबिंद के साथ ही विवाह करेगी़ पिता द्वारा शादी के लिए तैयार न होने के कारण उसने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया था़.
बालगोबिंद के विरुद्ध थाने में शिकायत किये जाने की खबर मिलने पर दोनों स्वयं थाने में उपस्थित हो गये. थाने में सामाजिक कार्यकर्ता पटवारी सोरेन, केदारनाथ राय, हीरो चंद्र राय, कंचन राय, रितेश राज पुजहर, युगल पुजहर, सुखदेव पुजहर आदि के समझाने पर दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए़ बासुकीनाथ मंदिर तथा मैरेज रजिस्ट्रार के समक्ष दोनो की शादी कराई जाएगी. दोनों पक्षों के सहमति के बाद लड़की के पिता ने अपनी शिकायत वापस ले ली तथा लड़के तथा लड़की को थाने से ही छोड़ दिया गया़.