पंप मशीन में आग लगायी
रजरप्पा : दुलमी प्रखंड के आस-पास के एक ईंट भट्ठा में रखी पंप मशीन को अपराधियों ने जला दिया. इससे हजारों की क्षति का अनुमान है. बताया जाता है कि 10-12 के संख्या में अपराधी आये और घटना को अंजाम देकर चले गये. इससे ईंट भट्ठा के संचालकों में दहशत है. उधर भट्ठा संचालक ने […]
रजरप्पा : दुलमी प्रखंड के आस-पास के एक ईंट भट्ठा में रखी पंप मशीन को अपराधियों ने जला दिया. इससे हजारों की क्षति का अनुमान है. बताया जाता है कि 10-12 के संख्या में अपराधी आये और घटना को अंजाम देकर चले गये. इससे ईंट भट्ठा के संचालकों में दहशत है. उधर भट्ठा संचालक ने किसी तरह की घटना से इनकार किया. हालांकि इस घटना की पुष्टि पुलिस द्वारा भी नहीं की गयी है.
साथ ही किसी संगठन ने भी घटने की जिम्मेवारी नहीं ली है. कुछ दिन पूर्व एक ईंट भट्ठा में कार्यरत कामगारों की पिटाई कर लेवी की मांग की गयी थी. इसके अलावा पावर प्लांट फैक्टरी में भी कई बार गोली-बारी की गयी. बहरहाल दुलमी प्रखंड में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. घटनाओं को लेकर गोला व रजरप्पा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती की जा रही है.