profilePicture

शिक्षा का हब बन सकता है चैनपुर : जेपी पटेल

चैनपुर : विद्यालय जहां पर स्थित है, यहां का वातावरण बहुत ही शांत है. इसे शिक्षा का हब बनाया जा सकता है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने जनता उवि चैनपुर में प्लस टू कक्षा के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के गरीब छात्र- छात्रा मैट्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 11:09 AM
चैनपुर : विद्यालय जहां पर स्थित है, यहां का वातावरण बहुत ही शांत है. इसे शिक्षा का हब बनाया जा सकता है. उक्त बातें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने जनता उवि चैनपुर में प्लस टू कक्षा के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के गरीब छात्र- छात्रा मैट्रिक के बाद इंटर की पढ़ाई नहीं कर पाते थे. अब बच्चे प्लस टू की पढ़ाई कर सकेंगे. श्री पटेल ने कहा कि विद्यालय की समस्याअों का समाधान शीघ्र होगा.
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. श्री पटेल ने प्लस टू कक्षा का शुभारंभ छात्रा नीतू कुमारी का नामांकन कर किया.
मौके पर बड़गांव मुखिया कन्हैया रविदास, सोनडीहा मुखिया राधेश्याम महतो, सारूबेड़ा मुखिया सुंदरलाल, संजय, तेजु महतो, पूर्व मुखिया विनोद बिहारी महतो, द्वारिका महतो, शफीक खान, परन महतो, कामख्या प्रसाद, छत्रधारी साव, लिलेश चौधरी, सुरेंद्रनाथ, धनेश्वर तिवारी, सुशीला, फुलेश्वर प्रजापति, रामबोल, प्रधानाध्यापक रामलाल रजक, रौशन कुजूर, ओमप्रकाश, लालदेव, राजेंद्र माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version