वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
रामगढ़ : एनएच-23 छतरमांडू के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने बताया कि सुबह यात्रियों को लेकर एक टेंपो छतरमांडू की ओर जा रहा था. इसी बीच टेंपो चालक ने अपना संतुलन खो दिया […]
रामगढ़ : एनएच-23 छतरमांडू के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने बताया कि सुबह यात्रियों को लेकर एक टेंपो छतरमांडू की ओर जा रहा था. इसी बीच टेंपो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और टेंपो पलट गया. घटना में घायल कुम्हार टोला रामगढ़ निवासी रीना देवी को सदर अस्पताल में इलाज करा कर रिम्स रेफर किया गया. अन्य तीन घायलों को सदर अस्पताल में इलाज करा कर छोड़ दिया गया. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया है. युवक के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह विक्षिप्त की तरह रहता था.